भारत विरोधी पाकिस्तानी कलाकार को ब्रिटिश चैनल ने बाहर निकाला

नईदिल्ली। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बाहर निकालने के मामले में बहस की जा रही है जबकि ब्रिटेन के आईटीवी चैनल ने भारत विरोधी ट्वीट करने वाले पाकिस्तानी एक्टर मार्क अनवर को बाहर निकाल दिया। 

मार्क अनवर टीवी शो कोरोनेशन स्ट्रीट शो में शामिल हुआ था। उसने उसने ट्विटर पर भारतीयों को लेकर इतनी गंदे-गंदे कमेंट किए कि आईटीवी चैनल ने उन्हें नस्ली कमेंट मानते हुए बाहर निकाल दिया। बता दे कि काफी समय से चल रहे इस सीरियल में 45 साल के अनवर 'शरीफ नजीर' नाम का किरदार निभा रहे थे। जब संडे मिरर अखबार के जरिए आईटीवी नेटवर्क के प्रमुखों को अनवर की नस्लीय ट्वीटों के बारे में पता चला तो उन्होंने अभिनेता को इस धारावाहिक से बाहर कर दिया गया। 

बता दें कि अनवर ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों से भारत में काम ना करने की भी अपील की। अखबार ने आईटीवी की ओर से आधारिकारिक वक्तव्य को भी प्रकाशित किया है। इसमें कहा गया, मार्कर् अनवर द्वारा ट्विटर पर नस्लीय रूप से की गयी अपमानजनक टिप्पणी पूरी तरह अस्वीकार्य है, हम इससे स्तब्ध है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !