
ऐकेडमी में जमा कराए डेढ़ लाख
गुम हुए 23 वर्षीय युवक अजय कुमार यादव के पिता गनपत लाल यादव ने बताया कि अजय को नेवी में नौकरी के लिए भोपाल की एक ऐकेडमी के खाते में 1 लाख 55 हजार रुपये जमा कराए हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम बार होली के पहले पुत्र से फोन पर बात हुई थी लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका है।
पढ़ाई के लिए जेवर बेचे, कर्ज में दबे
गनपत लाल यादव का कहना है कि उसनें अपने पुत्र की पढ़ाई के लिए पत्नी के सोने-चांदी के जेवर, गाय, भैंस भी बैंच दिए है। उनका कहना है कि गाय भैंस का दूध बैचकर वह अपना तथा परिवार का भरण पोषण करते थे परंतु उनके बिक जानें से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।