
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में शिक्षकों के स्थानांतरण शिक्षक की पसंद के आधार पर किये जायेंगे। आगामी एक नवम्बर से ऑनलाइन प्रक्रिया से शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में स्कूल शिक्षा विभाग पहला विभाग है, जहाँ स्थानांतरण के आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जायेंगे।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को उनकी पसंद की पोस्टिंग दी जायेगी तो वे और अधिक मन लगाकर बच्चों को पढ़ायेंगे। उन्होंने प्राचार्यों से शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिये सुझाव देने के लिये भी कहा। उन्होंने बी.एड. कॉलेज का दौरा किया और प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से चर्चा की। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दुगना करने पर विचार कर रही है।