छतरपुर में मकान गिरा, दमोह के 4 मजदूरों की मौत, 14 घायल

रमज़ान खान/बटियागढ़। दमोह जिले के बटियागढ़ ग्राम से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रहने वाले कुछ मजदूर वर्ग के लोग गुरुवार को छतरपुर जिले के बिजावर थानातर्गत आने वाले ग्राम मैदनीपुरा में कटाई करने के लिए गए थे, जिनमे महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे। अपने परिवार को साथ लेकर पैसा कमाने गये मजदूरों पर रविवार की सुबह आफत के बादल मंडरा पड़े। अचानक मकान की दीवार ढह जाने से कई लोग इसके मलबे में दब गए। 

रविवार की सुबह 8 बजे जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त सभी महिला मजदूर खाना बना रहीं थी। बाकी के कुछ लोग मकान के बाहर थे। तभी अचानक मकान की एक दीवार भरभरा कर गिर गई और मकान के अंदर मौजूद लोग इसके मलबे में दब गए। जिससे कौशलरानी बेबा संतोष आदिवासी 50 साल, लक्ष्मी पिता गिरधारी 18 साल, अंशु पिता प्रीतम 05 साल की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आनंदरानी पति प्रीतम 27 की छतरपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस घटना में उषारानी पति कंछेदी 25 साल, गुलाबरानी पति मुन्ना 60 साल, सुरजरानी पति भूरे 40 साल, चंदा रानी पति बबलू 40 साल, हीरालाल पिता नोनेलाल 40 साल, कंची पिता बालकिशुन 28 साल, बबलू पिता दौलत 45 साल, रवीना पिता भूरे 06 साल, राजप्यारी पति बिहारी 54 साल, आरती पति मुन्नीलाल 27 साल, गोमती पिता भूरे 16 साल, पिंकी पिता प्रीतम 11 साल, कल्लोबाई पिता बबलू 18 साल शामिल हैं। 

ये सभी निबासी बटियागढ़ जिला दमोह घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती कराया गया है। रविवार की शाम 3 मृतकों के शव बटियागढ़ पहुच चुके थे जबकि इलाज के दौरान दमतोड़ देने वाली महिला का शव परिक्षण होने के बाद शाम 6 बजे छतरपुर से बटियागढ़ के लिए रवाना किया गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!