
यूपी का राजधानी लखनऊ में असदुद्दीन औवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप चमड़ी उतारेंगे तो हम चमड़ी उधेड़ देंगे। कल से आरएसएस, बीजेपी वाले जूता पहनना छोड़ दो। शुगर के लिए इन्सुलिन लेना बंद कर दो।'
तिरंगे का सावरकर ने किया था विरोध
भाजपा की तिरंगा यात्रा को निशाने पर लेते हुए ओवैसी बोले, हमारे प्रधानमंत्री ने एलान किया कि तिरंगा यात्रा होगी। क्या उन्हें मालूम है कि इस तिरंगे को एक मुसलमान ने बनाया था? आज जिस तिरंगे को भाजपा के लोग हाथों में लिए घूम रहे हैं। सावरकर ने कहा था कि यह तिरंगा कभी भी राष्ट्रीय ध्वज नहीं बन सकता। भाजपा के लोग बताएं कि फिर वह लोग क्यों सावरकर की जयंती मनाते हैं?