
कॉलेज कैंपस में मानवाधिकार हनन को लेकर जब बात चली तो कश्मीर में सेना की भूमिका को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान कश्मीर के युवाओं ने वहां सेना की तैनाती पर विरोध जताया और देशविरोधी नारेबाजी की। कार्यक्रम में विरोध कर रहे युवाओं ने बुरहान वानी को अपना हीरो बताया।
ये सब होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कॉलेज के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कॉलेज के बाहर पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।