
एक ऐसी अलार्म घड़ी आई है आपको जगाएगी और आपके लिए कॉफी भी बनाएगी। इसमें आपको पहले से टाइम निर्धारित करने का ऑप्शन मिलेगा। सुबह जिस टाइम पर भी उठना हो, उसके 5 मिनट पहले का टाइम इसमें सेट कर दीजिए और आपके उठते ही कॉफी बनकर तैयार होगी।
यह अलार्म घड़ी अखरोट की लकड़ी, स्टैनलेस स्टील और ग्लास का उपयोग किया गया है। इस घड़ी में दूध, चीनी और कॉफी डालने के लिए अलग-अलग पोर्शन बने हैं। इसमें दूध, शक्कर और कॉफी रख सकते हैं। यह शानदार गजट जोशुआ रेनॉफ ने डिजाइन किया है। हालांकि इसे अभी मार्केट में लॉन्च होने में अभी समय है।