
अब आपको आरएसएस के कार्यकर्ता खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट में दिखाई देंगे। संघ ने अपनी नई ड्रेस की बिक्री शुरू कर दी है। संघ की नई ड्रेस नागपुर के हेडगेवार स्मृति मंदिर में बेची जा रही है। बताया जा रहा है कि आरएसएस के लोग दशहरे के मौके पर नई ड्रेस में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि संघ ने ड्रेस में बदलाव युवाओं की मांग की वजह से किया है। संघ इससे पहले भी पैंट बदलने पर विचार बना रहा था। जिसपर मुहर अब लगी है।