
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाक का एक टू सीटर विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आया। वहीं भारतीय वायुसेना ने कहा कि उनके रडार ने विमान को लेकर कोई सिग्नल नहीं पकड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर पाक विमान आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया क्षेत्र में घुसा। कुछ ही मिनट बाद ये विमान पाकिस्तान की पुतवाल पोस्ट की ओर चला गया।
गौर हो कि पाकिस्तान कई बार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है, लेकिन पहली बार स्पेस सीमा का उल्लंघन किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद वायुसेना को अलर्ट कर दिया गया है।