
किसानों ने मंडी की अव्यवस्था को लेकर 13 अगस्त को खंडवा के इंदौर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ता देखकर पद्मनगर पुलिस द्वारा किसानों की लाठी और जूतों से पिटाई की गई। शुक्रवार को इसी के विरोध में किसान ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में घंटों धरने पर बैठे।
खंडवा कलेक्टर स्वाति मीणा नायक से मिलकर ज्ञापन सौपने की जिद पर किसान अड़े हुए थे। लेकिन अवकाश पर होने के कारण कलेक्टर से किसानों की मुलाकात नहीं हो पाई। लिहाजा खंडवा एसडीएम ने मोर्चा संभाला। किसानों ने टीआई को जल्द निलंबित करने की मांग जिला प्रशासन से की है। यदि एक सप्ताह के भीतर कारवाई नहीं हुई तो किसानों ने जिले भर में फल, दूध और सब्जियों का वितरण रोक दिया जाएगा।