
पुलिस के मुताबिक अशोका गार्डन स्थित परिहार चौराहा पर चोरी की स्कूटर के साथ दो युवकों के खड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में विदिशा निवासी 24 वर्षीय वैभव जैन और जय प्रकाश विश्वकर्मा शामिल हैं। वैभव एक निजी कंपनी में काम करता है, जबकि जय प्रकाश विदिशा स्थित एक निजी कॉलेज में बीई सीएस ब्रांच का छात्र है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उक्त स्कूटर उन्होंने ऐशबाग क्षेत्र से करीब तीन साल पहले चुराया था। दोनों इसे केवल विदिशा में ही इस्तेमाल करते थे। भोपाल घूमने की नियत से दोनों स्कूटर लेकर भोपाल आए और पकड़े गए। पुलिस उनसे वाहन चोरी के दूसरे मामलों में भी पूछताछ कर रही है।