
घटना अंबेडकर नगर की है। पेशे से शिक्षक रमन मालवीय निजी काम से पत्नी के साथ इटारसी चले गए थे। दो घंटे बाद घर पहुंचे, तो कीर्ति फांसी के फंदे पर झूल रही थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि बारहवीं पास करने के बाद कीर्ति जेएनयू में एडमिशन लेना चाहती थी। कीर्ति परीक्षा में तीन नंबरों से रह गई।
इसके बाद से ही कीर्ति डिप्रेशन में चली गई थी। जेएनयू में एडमिशन नहीं मिलने के कारण कीर्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल, कमला नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।