
आईटी की टीम ने करतार सिंह तंवर के घर, ऑफिस, और फार्महाउस समेत कई ठिकानों पर छापा मारा। कार्रवाई में आयकर विभाग के 100 से अफसरों की टीम थी। तंवर और उनके भाई से एक करोड़ कैश के अलावा गहने मिले।
करतार सिंह तंवर ने नौकरी से वीआरएस लेने के बाद प्रॉपर्टी का बिजनेस शुरू किया था। आरोप है कि उन्होंने इसी बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाए हैं। आम आदमी में जाने से पहले तंवर भाजपा में पार्षद थे। साल 2014 में करतार सिंह तंवर ने आप ज्वाइन की और विधायक बने।