
अब नाराज प्रधानाध्यापकों ने शिवराज सरकार को 4 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। राजपत्रित प्रधानाध्यापक प्रादेशिक संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विसंगति दूर नहीं की तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मान मिला तो उसे लौटा देंगे
संघ की प्रांताध्यक्ष अर्चना राठौर समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि विभाग हेड मास्टरों को लेक्चरर बनाने पर तुला है। हमें हाईस्कूल प्रिंसिपल बनाना चाहिए तो हमारा डिमोशन किया जा रहा है। शासन ने 12 जुलाई को गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें पुरानी बात दोहराई गई है।