
नोटिफिकेशन के मुताबिक दो और चार पहिया निजी वाहनों के लिए आवेदक को लर्निंग लाइसेंस के समय 350 और परमानेंट लाइसेंस के लिए एक हजार रुपए देने होंगे। यानी कुल 1350 रुपए, जबकि अभी अभी 75 और 300 यानी कुल 375 रुपए लगते हैं।
वहीं, लाइसेंस अपॉइंटमेंट और कार्ड के लिए जो अतिरिक्त फीस लगती है, वो पहले की ही तरह जारी रहेगी। जिन लोगों ने अभी तक लाइसेंस नहीं बनवाए हैं वो तत्काल अप्लाई कर दें, नहीं तो 350 की जगह 1350 देने पड़ेंगे।