
प्रकरण 5 मई 2016 को राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित पिड़ावा थाने में दर्ज किया गया है। इस मामले में मुरलीधर पाटीदार के अलावा 13 अन्य लोग भी आरोप हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मुरलीधर पाटीदार ने 'सनसाइन' नाम की एक फर्जी कंपनी का राजस्थान में जाकर प्रचार प्रसार किया एवं लोगों को इस कंपनी की अवैध इंवेन्टमेंट योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। पाटीदार एवं उसके साथियों की बातों में आकर वहां लोगों ने मोटी रकम जमा कराई परंतु जब पैसे वापस करने की बारी आई तो सभी आरोपी मुकर गए।
बता दें कि मुरलीधर पाटीदार मध्यप्रदेश में राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष हुआ करते थे। अध्यापक संवर्ग में ये काफी लोकप्रिय नेता होते थे। गत विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के तमाम योग्य नेताओं को दरकिनार कर इन्हे सुसनेर विधानसभा से टिकट दिया था एवं तत्समय पाटीदार विजयी रहे। मध्यप्रदेश की वर्तमान विधानसभा में मुरलीधर पाटीदार विधायक हैं।