
राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउण्ड पर 15 अगस्त के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में इस बात का ऐलान किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के पहले ही राज्य सरकार के वित्त विभाग और जीएडी विभाग ने इसकी तैयारी भी कर ली थी। बताया जा रहा है कि सीएम के नियमितिकरण के ऐलान से प्रदेश के 48 हजार से अधिक दैनिक वेतनभोगियों को लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने इस खास मौके पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने की भी घोषणा की। वहीं, मुख्यमंत्री ने अध्यापकों को एक जनवरी 2016 से छठवां वेतनमान दिए जाने का जिक्र भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में भी उनकी सरकार सकारात्मक प्रयास कर रही है। इस कड़ी में रोजगार कैबिनेट का गठन किया जाएगा।