
बता दें कि जयपुर के हिंगोनिया गौशाला में भूख-प्यास से तड़पकर कई गायों की एक साथ मौत हो गई थी। जिसे लेकर देश भर में राजनीति, प्रदर्शनों का दौर चला। वहीं राजनीति और प्रदर्शनों पर नाराजगी जताते हुए पीएम ने मंच से गौरक्षकों को 'गोरखधंधा' बंद करने का बात कही थी। उन्होंने कहा था कि गौरक्षा के नाम पर गोरखधंधा करने वाले फर्जी गौरक्षकों पर कार्रवाई होगी।
पीएम मोदी के इस बयान पर देश भर के गौरक्षकों ने आपत्ति जताई है और जमकर विरोध भी किया जा रहा है। जिसके बाद देश के 1500 गौशालाओं ने गौरक्षकों ने 22 अगस्त को जयपुर में जुटकर पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है।