मढ़ेश्वर तालाब में दो बच्चियां डूंबीं एक की मौत

गुनौर। आज सावन सोमवार के पहले दिन पवई थाना अन्तर्गत आनें वाली ग्राम पंचायत हथकुरी की रहनें वाली रचना पिता इन्दलसिंह उम्र 18 वर्ष तालाब में अपनी पांच सहेलियों के साथ पूजा करनें गयी थी कि अचानक घाट में पैर फिसल जानें के कारण तालाब में गिर गयीं जिसकेि कारण डूबनें एक एक बच्ची की मौत हो गयी।

ज्ञात हो कि आज सबेरे भगवान शंकरजी के दर्शनों हेतु भीड लगी थी कि अचानक हल्ला मचा कि बच्चियां तालाब में डूब रहीं हैं खडे लोगों नें बच्चियों  को निकाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर लाये तो वहां पर डाक्टर नदारत था डाक्टर न होंनें के कारण परिजन बच्चियों को लेकर पन्ना गए जहां पर अस्पताल पहुंचते ही एक बच्ची को डाक्टरों नें मृत घेाषित कर दिया। 

चूंकि गुनौर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग का ऐंसा बूचडखाना है जहां न तो समय पर नर्सो की सेवायें मिल पातीं हैं न ही डाक्टर के दर्ष दीदार हो पाते हैं जिला प्रशासन आंख बन्द करके सारी खाना पूर्तियों में व्यस्त रहता है मगर आज तक किसी नें जेहमत नहीं उठाई कि इस अस्पताल की बीमार व्यवस्था को सुधार सके परिजनों में यह रहरहकर कारण गुस्सा का बनता जा रहा है कि अगर यहां पर डाक्टर उपस्थित रहता तो बच्चयों की जान बच सकती थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!