
उसके साथ अश्लील बातें की। उसे शर्मसार करने वाली हरकतें कीं। लड़की रास्ते भर उनकी हरकतो को झेलती आ रही थी। बस जैसे ही नीमच बस स्टैंड आई, तो लड़की के पिता उसे लेने आए। लड़की ने अपनी आपबीती पिता को सुनाई।
फिर क्या था। पिता के गुस्से का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लड़की के पिता ने कंडक्टर और ड्रायवर की जमकर पिटाई करना शुरू कर दी। मारपीट करते देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पिता ने सारी उन्हें बताई तो लोगों ने भी ड्राइवर और कंडक्टर को सबक सिखाया। मामला केंट थाने पहुंच गया।
ड्राइवर का नाम किशनलाल बैरागी
कंडक्टर का नाम गणपत
लड़की की उम्र 19 साल
नीमच सिटी की निवासी