
नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिठली में 27 जुलाई को पर्चे और बैनर मिले थे । वही 28 जुलाई को सोनगुड्डा के मेन रोड से लगे जंगलो में पर्चे मिले जिसमें पुलिस मुठभेड मारे गये उत्तर गढचिरोली डिवीजन मे मारे गए मृत्युंजय सहित 25 नक्सली नेताओं उल्लेख है, उन्हें शहीद और वीर योद्धा लिखा गया है। पुलिस ने इसकी तस्दीक शुरू की। अपनी सर्चिंग को और बढ़ा दिया है।
बताया जाता है कि यह पर्चे और बेनर मलाजखण्ड ऐरिया कमेटी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से फेंके और लगाये गये है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद से जिले में और अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा पूरी गतिविधियों पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी निगाहेे रखे हुए है।
- सुधीर ताम्रकार, बालाघाट