
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मेजर धीरेन्द्र सिंह के साथ सेना का एक गश्ती दल सर्चिंग कर रहा था, इसी दौरान आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में मेजर धीरेन्द्र सिंह समेत एक अन्य सैनिक भी घायल हुए। बावजूद इसके उन्होंने फायरिंग की और आतंकवादियों को वापस पाकिस्तान लौटने पर मजबूर कर दिया। मुठभेड़ में आतंकवादियों को भगा देने के बाद घायल मेजर को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है। जानकारी मिली है कि मंगलवार को सेना के दिल्ली स्थित मुख्यालय पार्थिव शरीर लाया गया, जहां पर सलामी दी गई। इसके बाद उनका पार्थिक शरीर उनके पैतृक निवास पर लाया गया। बताया गया है कि उनकी विवाह अभी 1 साल पहले ही हुआ था।