
जानकारी के मुताबिक, नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विक्षिप्त युवती घर से शौच के लिए बाहर गई। काफी समय बीतने पर भी जब वो वापस नहीं आई तो उसकी मां उसे ढूंढने के लिए निकल पड़ी। बेटी को ढूंढते हुए जब वो जंगल की ओर गई तो उसे गांव का युवक गोपाल युवती की इज्जत लूटता मिला। ये सब देखते ही महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर जंगल में लकड़ी बीनने गए लोग वहां पहुंच गए।
मामला जानने पर उन्होंने आरोपी युवक को दबोच लिया और उसे गांव ले आए। जहां से घटना के बारे में जीरन थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने आरोपी गोपाल को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।