AAP में फिर यौनशोषण: महिला कार्यकर्ता ने सुसाइड किया

नईदिल्ली। आदर्श और ईमानदारी की राजनीति के लिए शुरू हुई आम आदमी पार्टी में यौनशोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नरेला से आ रहा है, यहां एक महिला कार्यकर्ता ने सुसाइड कर लिया। आरोप है कि पार्टी का ही एक साथी कार्यकर्ता उसका यौनशोषण कर रहा था। इतना ही नहीं, पार्टी हाईकमाने से शिकायत करने पर भी उसे रोका नहीं गया।

'आप' कार्यकर्ता सोनी ने मंगलवार को दिल्ली के ही लोकनायक जयप्रकाश अस्तपताल में आखिरी सांसे ली। ऐसा कहा जा रहा है कि सोनी काफी समय से आप नेताओं के सामने अपने यौन शोषण का मुद्दा उठा रही थी लेकिन पार्टी नेताओं ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। आखिरकार परेशान होकर सोनी ने सुसाइड कर लिया। 
जून में दर्ज की थी शि‍कायत
परिवारवालों का कहना है कि पार्टी में ही सोनी के एक साथी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद वह बेल पर रिहा हो गया। जिसके बाद से सोनी डिप्रेशन में थी। पुलिस के मुताबिक सोनी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई। सोनी ने रमेश वाधवा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सोनी ने रमेश पर खुदको गलत तरीके से छूने और उत्पीड़न करने आरोप लगाया था। यह शिकायत जून में दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया लेकिन आरोपी को बेल मिल गई। जिसके बाद से सोनी तनाव में थी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!