भोपाल। राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोड़ों के जमीन घोटाले के आरोप लगाए गए हैं।एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर धर्मेंद्र शुक्ला, प्रोफेसर पंकज जैन, ऊर्जा विभाग के डीन मुकेश पांडे आईटी विभाग के एचओडी संजीव शर्मा और पत्रोपाधि विभाग के सचिव अरुण नाहर पर जमीन की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया।
छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव लोकेन्द्र गुर्जर उनका कहना है कि, मुकेश पांडे और संजीव शर्मा ने होटल व्यवसायी रंजीत सिंह को भी जमीन बेची है। गुर्जर ने कहा कि अरुण नाहर की पत्नी मधु नाहर बतौर तहसीलदार इस क्षेत्र में पदस्थ थीं और उस समय ये घोटाला हुआ था।
उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति पीयूष जैन की घोटाले में भूमिका की जांच की मांग की। इसके सबूत के तौर पर गुर्जर ने आरटीआई (सूचना के अधिकार) से निकाले गए दस्तावेज भी दिखाए। उनका कहना है कि वे और अफसरों के नाम का खुलासा भी जल्द करेंगे।