
पद का नाम कुल वैकेंसी
पुरुष कांस्टेबल 6252 (जिला पुलिस संवर्ग – 3751, सशस्त्र पुलिस संवर्ग– 2501)
लेडी कांस्टेबल 1164 (जिला पुलिस संवर्ग)
उम्र सीमा: 18 से 28 साल (1 जनवरी 2016),
SC/ST/OBC आवेदकों को उम्र में 5 साल की छूट दी जाएगी और एक्स-सर्विसमेन को 3 साल की छूट दी जाएगी।
पे स्केल : 10300-34800 रु. + ग्रेड पे 3200 रु. + भत्ता
योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 पास
(इसमें से कोई भी एक सब्जेक्ट पंजाबी भाषा का होना अनिवार्य है)
इन पदों के लिए आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.