
दरअसल बीती रात करीब 1 बजे गुड़गांव के शंकर चौक के पास एक ढाबे पर बार में काम करने वाली तीन लड़कियां खड़ी थी तभी वहां पर एक और बार गर्ल पूजा अपने बॉयफ्रेंड और दो युवकों के साथ आई। ढाबे पर मौजूद माही अपनी सहेली पूनम और खुशी के साथ चारों लोगों ने आते ही गाली गलौच करनी शुरु कर दी।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले पूनम और पूजा में किसी बात को लेकर झगडा हुआ था उसी मामले में देर रात फिर से इन दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। पूजा ने तीनों युवकों के साथ मिलकर दूसरे गुट की तीनों बार गर्ल से मारपीट करनी शुरु कर दी।
इसी झगड़े में तीनों युवकों ने मिलकर माही को डंडे से पीटना शुरु कर दिया और जब वो लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई तो चारों आरोपी वहां से भाग गए। माही के घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही माही ने दम तोड़ दिया।
जहां पर ये वारदात हुई उस इलाके को साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है और इसके नजदीक ही दर्जनों एमएनसी कम्पनियां हैं। रात को भी यहां पर हजारों लोग काम करते हैं लेकिन बीच सड़क एक लड़की की पीट पीट कर हत्या कर दी गई और कोई बचाने तक नहीं आया।