अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 16 जून प्रवेशोत्सव से मानी जाये

टीकमगढ। शिक्षा सत्र 2016-17 माह 16 जून से प्रारंभ होने जा रहा है। प्रवेशोत्सव 16 जून को मनाया जायेगा। शिक्षक विहीन शालाओं में गत वर्षो से अतिथि शिक्षक ही प्रवेशोत्सव मनाते आ रहे है और शाला की गतिविधियां सम्पन्न करा रहे है। जबकि उन्हे मानदेय मॉह जुलाई अगस्त से दिया जा रहा है। अतिथि शिक्षको ने मांग की है कि प्रवेशोत्सव से नियुक्ति मानी जाये और जिस शाला में जो अतिथि शिक्षक लगातार शिक्षण कार्य सम्पन्न कराते आ रहे है। उसी की नियुक्ति मानी जाये। पूर्व के एसएमसी प्रस्ताव को मान्य किया जाये। और बढा हुआ मानदेय नियमितीकरण का आदेश 16 जून से पहले जारी किया जाये।

जिले के अतिथि शिक्षको ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजते हुये। मांग की। है, शिक्षा सत्र 16 जून से प्रारंभ होने जा रहा है। गत बर्षो से शिक्षण कार्य सम्पन्न कराते आ रहे अतिथि शिक्षको की नियुक्ति 16 जून से मानी जाये। जिससे शिक्षक बिहीन शालाओ की गतिबिधिया सुचारु रुप से चल सके। जैसे प्रवेश, पुस्तक वितरण, माध्यान्ह भोजन, आदि व शिक्षण कार्य किया जा सके। जो अतिथि शिक्षक लगातार बर्षो से जिस शाला में शिक्षण कार्य सम्पन्न कराते आ रहे है। उन्हे ही नियुक्त माना जाये। पूर्व के एसएमसी प्रस्ताव को मान्य किया जाये। और बढा हुआ मानदेय एवं नियमितीकरण का आदेश 16 जून से पहले जारी किया जाये। जिससे शिक्षण कार्य सम्पन्न हो सके।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!