
शुक्रवार को पुलिस लाइन में फुल ड्रेस परेड हुई जिसमें पूरे जिले के सिपाही और अफसर शामिल हुए थे। इस परेड को देखने आईजी आदर्श कटियार भी पहुंचे थे। परेड के दौरान आईजी को कई कमियां नजर आईं। खासतौर पर सिपाहियों के बंदूक पकड़ने के ढंग को देख आईजी नाराज हो गए। परेड में कई ऐसे सिपाही मौजूद थे, जिन्हें ठीक से बंदूक पकड़ना भी नहीं आता था। ये नजारा देख आई ने सभी को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद उन्होंने खुद बीच परेड में मैदान में जाकर सिपाहियों को बंदूक सही तरीके से पकड़ना सिखाया।
आईजी ने जब परेड के दौरान सिपाहियों की ड्रेस का निरीक्षण किया तो उनमें से कई ने अपनी नेम प्लेट तक ठीक से नहीं लगाई थी, ये देख आईजी और नाराज हो गए। एक के बाद एक इन कमियों को देखने के बाद आईजी ने लाइन के अफसरों को फटकार लगाई और उन्हें परेड को पूरी तरह दुरुस्त करने के निर्देश दिए।