PARUL UNIVERSITY का MD छात्राओं से रेप करता था !

वड़ोदरा। वड़ोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी के 70 साल के एमडी पर कॉलेज की एक 21 साल की छात्रा से बलात्कार का आरोप लगा है। पुलिस कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि इससे पहले भी वो कई छात्राओं का यौन शोषण कर चुका है। एमडी जयेश पटेल बीजेपी नेता भी है, जिसे पार्टी ने फौरन प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया। राजनीतिक रसूख के चलते एमडी अभी भी फरार है।

गुजरात का सबसे बड़ा एजूकेशनल इंस्टीट्यूट निजी विश्वविद्यालय पारुल यूनिवर्सिटी में 17 तारीख को यह शर्मसार कर देने वाली घटना हुई थी। 21 साल की पीड़िता कॉलेज में नर्सिंग में पढ़ती थी। आरोप है कि उसे हॉस्टल की महिला वॉर्डन ने यह कहते हुए बुलाया कि यूनिवर्सिटी के एमडी जयेश पटेल ने उसे बुलाया है। 70 साल की उम्र के जयेश पटेल ने उसे कमरे में बुलाकर कहा कि तुम्हारी शिकायत है। जयेश ने वार्डेन को बाहर कर दिया और कोडवर्ड में कहा कि खाना खाकर आएगी। आरोप है कि वॉर्डन के जाने के बाद दादा की उम्र के जयेश पटेल ने 21 साल की पल्लवी को डरा धमकाकर बलात्कार किया। पल्लवी ने जयेश को सबक सिखाने के लिए पुलिस में शिकायत की। तब से जयेश फरार है।

खाना खाकर आने का मतलब का खुलासा तब हुआ, जब शिकायत के बाद मौके से भागी महिला वॉर्डन को गिरफ्तार किया गया। महिला वॉर्डन पर आरोप है कि वही छात्राओं को एमडी के पास ले जाती थी। पुलिस महिला वॉर्डन भावना से इस मामले में पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक कितनी लड़कियों को एमडी के पास पहुंचाया।

गौरतलब है कि जब पल्लवी को एमडी के पास ले जाया गया, तब पहले से तीन छात्राएं मौजूद थीं जो एमडी के साथ बीयर पी रही थीं। जयेश पटेल ने पल्लवी के साथ दुष्कर्म करने से पहले बीयर ऑफर की थी, जिसे पल्लवी ने इनकार कर दिया था। पुलिस ने उस समय मौजूद तीन छात्राओं के बयान भी दर्ज किए हैं, जो उस मेडिकल रिपोर्ट कि पुष्टी करते हैं कि पल्लवी के साथ बलात्कार हुआ था।

मुंबई की एक नामी मॉडर व पूर्व मिस वड़ोदरा भी जयेश पटेल का शिकार होते-होते बच गईं थीं। इस मॉडल ने खुलासा किया कि जब वो फीजियोथेरेपी की पढ़ाई पारुल यूनिवर्सिटी में कर रही थी, तब उसके साथ भी जयेश ने जबरदस्ती की थी। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता का मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज करा लिया गया है। जयेश पटेल बीजेपी के नेता होने के तौर पर उन्हें प्राथमिक सदस्यता से ही सस्पेंड कर दिया गया। 2014 तक कांग्रेस का दामन थामकर बैठे जयेश के खिलाफ कांग्रेस इसलिए मुद्दा बना रही है कि अभी वो बीजेपी में है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!