
थेटे ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर बने हालातों से अजाक्स नहीं निपट सका है। अब वर्ग संघर्ष की स्थिति बन गई है। नया संगठन बनाकर इस स्थिति को टाला जा सकता है। नए संगठन का स्वरूप कैसा हो? इसमें कौन से पदाधिकारी शामिल किए जाएं। इसकी अगली रणनीति क्या हो? इन सब पहलुओं पर विचार करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।
इस कमेटी में कई रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस, आईएफएस समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। कमेटी की सिफारिश के बाद संगठन बनाने की घोषणा की जाएगी। थेटे ने बताया कि आईएफएस ऑफिसर ए. डबास रिटायर्ड आईएएस जीबी कबीरपंथी, ललित दाहिमा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष भूपेश गुप्ता, कर्मचारी नेता अरुण द्विवेदी समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने हमें समर्थन दिया है।