
पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया हैं, जिसमें आत्महत्या का कारण पत्नी का लोगों से बातचीत और आर्थिक वजह बताया है। मृतक के दो बेटे रांची में रहकर काम करते हैं। पत्नी पूनम हासा का कहना हैं कि वो दोनो खाने के बाद अपने अपने कमरों में सो गए और जब सुबह पत्नी जगी तो पति को दूसरे कमरे में नहीं पाया तो जब दरवाजा खोलना चाहा तो दोनों तरफ से दरवाजा बाहर से बंद पाया।
किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर आयी तो पति को पेड़ से झूलता पाया। जरीडीह थाना प्रभारी आनंद झा का कहना हैं कि पारिवारिक विवाद में ही गोंदुरा हासा ने आत्महत्या की है और मृतक के आत्महत्या से पहले लिखे गए पत्र में पत्नी के साथ विवाद और आर्थिक तंगी वजह बताई गई है।