मुझे राजनैतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया: रॉबर्ड वाड्रा

नई दिल्ली। लैंड डील गड़बड़ी मामले में आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा ने फेसबुक पर भड़ास निकाली। उन्‍होंने लिखा कि उनका हमेशा राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल होता रहेगा जबकि सरकार कभी भी उनके खिलाफ ऐसे किसी भी आरोप को साबित नहीं कर पाएगी।

वाड्रा ने गुरूवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा- 'वे कुछ भी बिना सबूत के साबित नहीं कर पाएंगे क्योंकि कुछ भी उनके पास साबित करने को है ही नहीं। करीब एक दशक से इसी तरह मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।'

वाड्रा के फेसबुक पर ये पोस्ट जस्टिस एसएन धींगरा आयोग के बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने बुधवार को कहा कि पूरे मामले की जांच अब पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि जस्टिस धींगरा आयोग हरियाणा में जमीन सौदा में हुई गड़बड़ियों की जांच के लिए बनाया गया था।

आयोग जिन मामलों की जांच कर रहा है उनमें से एक डीएलएफ और रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिलिटी के बीच हुई डील भी शामिल है। हालांकि, इस जांच के दौरान आयोग ने एक बार भी अपनी जांच में रॉबर्ट वाड्रा को नहीं बुलाया था।

बुधवार को जब जस्टिस धींगरा से जब पूछा गया क‍ि क्या अपनी जांच में उन्होंने किसी खास की ओर इशारा किया है तो उन्होंने कहा, 'आपको इस जवाब के लिए अभी इंतजार करना होगा।'

वाड्रा ने अपने फेसबुक पर लिखा- 'मैं हमेशा राजनीतिक फायदे के लिए मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहूंगा। मैं जानता हूं... लेकिन, जब मैं सच के अपना सिर उठाकर चलूंगा और सच्चाई सामने आने पर मेरे बारे में जो गलत धारणा बनी है वह दूर हो जाएगी।'

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !