अवैध रेत कारोबारी कांग्रेसी नेताओं पर मामला दर्ज

अनूपपुर। जिले में रेत का अवैध करने के मामले में कांग्रेस नेताओं पर वन विभाग ने केस दर्ज किया है. साथ ही खनन में इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीनों को भी जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र की कल्याणपुरा बीट इलाके में जेसीबी मशीन ने रेत की खुदाइ की जा रही थी। इसकी सूचना वन विभाग के अमले को लगी और उन्होंने घटनास्थल का रुख किया. वहीं, रेंजर को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद कोतमा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के निर्देश पर कांग्रेस नेता अशोक त्रिपाठी और विमल कदम टोला पर वन अधिनियम 1927 की धारा 261 (छ) और 63 (ग) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

इन दोनों पर जेसीबी मशीन से चरों और ट्रेंच लाइन खोदने सहित 240 घनमीटर रेत भंडारण करेन का आरोप है। फिलहाल, आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं, वन अमले ने खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !