
आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पूछा है कि कथनी और करनी में अंतर क्यों, एक तरफ शिवराज सिंह जनता से सादगी का जीवन जीने और मांसाहार और शराब से दूर रहने की बात करते हैं लेकिन अपनी ही बातों पर खुद अमल नहीं करते हैं।
आरटीआई में खुलासा हुआ है कि प्रदेश सरकार ने इस शाही भोजन में शराब और नॉनवेज परोसा गया जिसकी कीमत करीब तीन लाख 15 हजार का खर्च आया था। दुबे ने सरकार से सवाल पूछा है कि निवेश के नाम पर होने वाली इन विदेश यात्राओं पर सरकार ने प्रदेश की जनता के खजाने से खर्चा तो भरपूर किया है, लेकिन इन यात्राएं से निवेश नहीं आया। दुबे ने सरकार से मांग की है कि अब तक हुई विदेश यात्राएं और उन पर हुए खर्चे के साथ इन यात्राओं से प्रदेश में कितना निवेश हुआ, इसका सरकार को खुलासा करना चाहिए।