रायसेन। भोपाल में हुए लाठीचार्ज के विराेध में अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को शहर में एक रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों अतिथि शिक्षक शाहजानी पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन यहां पर पहुंची पुलिस ने अतिथि शिक्षकों पर लाठियां बरसाईं। इस प्रकार के बर्ताव से कई अतिथि शिक्षक घायल हो गए हैं। कई लोगों को पुलिस पकड़ कर ले गई।
इस तरह शांति पूर्वक आंदोलन करने वाले अतिथि शिक्षकों को दबाने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष लीलाधर कटियार, कमलेश साहू, जितेंद्र राजपूत, प्रमोद लोधी, प्रेमपाल सिंह, देव विश्वकर्मा, सजल श्रीवास्तव, दीपक घेंघट, कमलेश श्रीवास्तव, विनीत भार्गव, मनोज गौर, जितेंद्र वंशकार सहित अन्य अतिथि शिक्षक शामिल हुए।