शहडोल। पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त के दल ने शनिवार को राजस्व निरीक्षक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, 'जिले में रहने वाले रामप्रकाश चतुर्वेदी ने अपनी जमीन का सीमांकन कराया। उसे राजस्व निरीक्षक शारदा प्रसाद साकेत से सीमांकन रिपोर्ट चाहिए थी. इसके लिए शारदा प्रसाद साकेत उससे तीन हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था।
रामप्रकाश चतुर्वेदी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत शिकायत रीवा लोकायुक्त पुलिस को की। शिकायत की तस्दीक के बाद कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने शारदा प्रसाद को वन सुकली के बस अड्डे से रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, राजस्व निरीक्षक शारदा प्रसाद साकेत के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई और बाद में उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।