सोहागपुर। खेत पर काम कर रहे बेटे को मां ने बासी रोटी भेज दी। गुस्से में तमतमाया बेटा घर लौटा और रस्सी से मां का गला घोंट दिया। इसके बाद बेटे ने अपनी करतूत पर पर्दा डालने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। वह मां का शव फंदे पर लटकाने लगा। उसे ऐसा करते हुए पड़ोसियों ने देख लिया, तो उसने पड़ोसियों को धमकी देकर चुप करा दिया। इसके बाद वह मां के शव को अस्पताल लाया।
पुलिस और डॉक्टर अब तक इसे आत्महत्या का मामला ही मान रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश की, तो हत्या का यह सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ। शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी शशांक गर्ग ने बताया कि सोहागपुर थाना क्षेत्र के गांव बंदीछोड़ पिपरिया निवासी 25 वर्षीय सुदामा 18 मई को अपनी 50 वर्षीय मां सुखबाई पुर्विया का शव लेकर अस्पताल पहुंचा था।
सुदामा ने चिकित्सकों व पुलिस को बताया था कि उसकी मां ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो हत्या का संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने सुदामा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना वाले दिन वह खेत पर था। मां ने उसे बासी रोटी भेजी थी।
इससे गुस्साए सुदामा ने घर पहुंचकर रसोई में काम कर रही अपनी मां सुखबाई से पहले झगड़ा किया और फिर रस्सी से गला घोंटकर मां की हत्या कर दी थी। पुलिस को दिए बयान मेें सुदामा ने कहा कि मां सुखबाई को मारने के बाद वह स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला था, लेकिन बाद में उसने अपना इरादा बदल दिया। टीआई के अनुसार सुदामा के खिलाफ धारा 302, 201 व 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।