संजय फरक्या/कोटा। दिनांक 3.6.16 को यात्रियो में जागरूकता के लिए गाडी में सुविधाओं जेसे बेडरोल, सफाई, कोचो में पानी लाईट पंखे व खानपान में गुणवत्ता को मॉनिटरिंग करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा ,डॉ रामनिवास मीणा के निर्देश पर मुंबई से गोरखपुर जाने वाली डाउन 19039 डाउन के सभी कोचो में यात्री सुविधाओं की जांच करने हेतु कोटा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक नंदकिशोर मीणा ने सभी शयनयान, ऐसी कोचों मैं बेडरोल, सफाई खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई।
इस दौरान खानपान निरिक्षक हंसराज बेरवा एवं CTI विमल जैन के साथ पेंट्रीकार के किचन रूम आकस्मिक रुप से छापा मारने के दौरान बड़ी मात्रा में खड़े-गले आलुओं से पकोड़े आलुबडे़ व सब्जियां तैयार की जा रही थी।
यह सब देखकर सहायक वाणिज्य प्रबंधक नंदकिशोर मीणा हैरान हो गए और मेसर्स सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड की पेंट्रीकार के मैनेजर कमलेश मिश्रा के माध्यम से कोटा से सवाई माधोपुर के मध्य लाखेरी स्टेशन पर लगभग 20 किलो सड़ा आलू नष्ट करवाए गए जिसकी रिपोर्ट शीघ्र ही मुख्यालय जबलपुर भेजी जाएगी।