
इस मामले में राजस्थान सरकार की तमाम शिक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला नागौर सबसे बड़े सरकारी विद्यालय राजकीय सोमानी सीनियर सेकंडरी विद्यालय का है। इस स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहद खराब आया है। 20 विद्यार्थियों में से 17 विद्यार्थी तो अनुत्तीर्ण ही हो गए।
जब इस बदहाली का कारण जानने क्लास रुम तलाशा गया तो क्लास रूम में यूज़्ड कंडोम, गांजा, ताश और जुऐ के हिसाब-किताब की पर्चियां मिलीं। अब मामला पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।