DEVYANI PROPERTY: 10 हजार निवेशकों का पैसा समेटकर फरार

भोपाल। रकम दोगुनी करने के नाम पर करीब दस हजार लोगों से पैसा लेकर दिव्याणी प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड की एमपी नगर स्थित शाखा में ताला लग गया। गड़बड़ी के शिकार हुए 25 से ज्यादा एजेंट्स ने गुरुवार सुबह शाहपुरा थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। पुलिस अफसरों की समझाइश के बाद उन्होंने एमपी नगर पुलिस से शिकायत की, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। 

टीटी नगर निवासी राकेश कुशवाहा के मुताबिक छत्तीसगढ़ मूल की इस कंपनी ने वर्ष 2011 में एमपी नगर स्थित ज्योति कॉम्पलेक्स से भोपाल में कारोबार शुरू किया था। दावा था कि पांच साल में रकम दोगुनी कर दी जाएगी। यदि रकम दो साल में लेनी हो तो पांच फीसदी ब्याज जोड़कर लौटाई जाएगी। 

कंपनी के चेयरमैन रमेश चौधरी इन दिनों जेल में हैं। भोपाल की शाखा उमाशंकर साहू उनके भाई भगत सिंह पिता हेमंत और मां कामिनी देखते थे। सैकड़ों एजेंट्स की मदद से इस कंपनी में दस हजार से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए निवेश करवाए जा चुके हैं लेकिन कंपनी का एमपी नगर स्थित दफ्तर बंद है। 

एएसपी बोले-जांच करेंगे 
एएसपी मयंक अवस्थी के मुताबिक शाहपुरा थाने में जमा हुए लोग ये तर्क दे रहे थे कि ज्यादातर लोग इसी क्षेत्र में रहते हैं। लेकिन कंपनी का दफ्तर एमपी नगर में था, इसलिए उन्हें एमपी नगर थाने भेजकर आवेदन लिया गया है। फिलहाल आवेदन की जांच की जा रही है। 
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!