
टीटी नगर निवासी राकेश कुशवाहा के मुताबिक छत्तीसगढ़ मूल की इस कंपनी ने वर्ष 2011 में एमपी नगर स्थित ज्योति कॉम्पलेक्स से भोपाल में कारोबार शुरू किया था। दावा था कि पांच साल में रकम दोगुनी कर दी जाएगी। यदि रकम दो साल में लेनी हो तो पांच फीसदी ब्याज जोड़कर लौटाई जाएगी।
कंपनी के चेयरमैन रमेश चौधरी इन दिनों जेल में हैं। भोपाल की शाखा उमाशंकर साहू उनके भाई भगत सिंह पिता हेमंत और मां कामिनी देखते थे। सैकड़ों एजेंट्स की मदद से इस कंपनी में दस हजार से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए निवेश करवाए जा चुके हैं लेकिन कंपनी का एमपी नगर स्थित दफ्तर बंद है।
एएसपी बोले-जांच करेंगे
एएसपी मयंक अवस्थी के मुताबिक शाहपुरा थाने में जमा हुए लोग ये तर्क दे रहे थे कि ज्यादातर लोग इसी क्षेत्र में रहते हैं। लेकिन कंपनी का दफ्तर एमपी नगर में था, इसलिए उन्हें एमपी नगर थाने भेजकर आवेदन लिया गया है। फिलहाल आवेदन की जांच की जा रही है।