भोपाल। छह फीसदी महंगाई भत्ता यानी डीए देने की मांग को लेकर कर्मचारी संगठन सरकार पर दबाव बनाने लगे हैं। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ओपी कटियार व जिलाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों को छह फीसदी डीए जल्द दिया जाए। यदि एक सप्ताह में सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस बारे में सोमवार को संगठन की बैठक बुलाई गई है।