
पुनिया ने पत्रकारों से इस मामले में चर्चा करते हुए बताया कि आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। वह राज्य सरकार से इस मामले में जबाव भी मांगेगी, कि किन कारणों और कमजोरी के चलते हाईकोर्ट ने यह फैसला लिया। आयोग द्वारा जबाव के लिए समय सीमा तय किए जाने के सवाल पर पुनिया ने कहा कि अभी इसकी कोई समयसीमा तय नहीं की गई है।
आयोग को यदि जल्द इसका जबाव नहीं मिलता है,वह इस पर विचार करेगा। बता दें कि पीएल पुनिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सासंद भी है। कांग्रेस के मध्य प्रदेश से सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी सोमवार को इसी मामले को लोकसभा में शून्यकाल में उठाया था। साथ ही सरकार से सफाई भी मांगी थी।