आंध्रप्रदेश में भी मिलेगा निर्धन सवर्णों को आरक्षण

तिरुपति। आंध्र प्रदेश सरकार शीघ्र ही ऊंची जाति के गरीबों को आरक्षण के दायरे ला सकती है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को इस आशय के संकेत दिए।

तेलगू देशम पार्टी के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 'महानाडू' के उद्घाटन भाषण में नायडू ने कहा, 'हम सर्वे कराएंगे। सर्वे के आधार पर ऊंची जातियों में आर्थिक रूप से पिछड़े को आरक्षण का लाभ देने में हमें कोई आपत्ति नहीं होगी।'

पिछड़ा वर्ग को तेदेपा की रीढ़ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ग के लिए विशेष सब-प्लान तैयार किया गया है। इस वर्ष 8600 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है।

उन्होंने कहा, 'इसी तरह कापू समुदाय को हम 1000 करोड़ का लाभ मुहैया करा रहे हैं। कापू को पिछड़ी जाति में शामिल कर आरक्षण का लाभ मुहैया कराने के लिए हमने आयोग का गठन किया है। ब्राह्माणों को भी हम शिक्षा और स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता मुहैया करा रहे हैं। दूसरी ऊंची जातियों में भी गरीब लोग हैं। उनकी आर्थिक स्थिति निर्धारित करने के लिए हम सर्वे करा रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!