प्रवीण तोगड़िया के भाई की हत्या

सूरत। गुजरात के सूरत में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता प्रवीण तोगड़िया के चचेरे भाई भरत तोगड़िया समेत 3 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमले के तुरंत बाद आरोपी वहां से भाग निकले। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। इसके अलावा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मर्डर के बाद से वराछा थाना इलाके की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। 

प्रवीण तोगड़िया के चचरे भाई भरत तोगड़िया शनिवार शाम को दो लोगों के साथ किसी काम से जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनपर अटैक किया। जब तक भरत तोगड़िया कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन्‍होंने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भरत सहित तीनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें डेड डिक्लेयर कर दिया।

भरत तोगड़िया के अलावा बाबू हिरानी और अशोक पटेल की भी मौत हो गई है। जबकि महेश रढाढिया घायल हैं। वराछा पुलिस स्टेशन ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इंवेस्टिगेशन शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही सूरत जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि भरत तोगड़िया के अपने भाई प्रफुल्ल तोगड़िया कांग्रेस में हैं और सूरत म्युनिसिपल कॉपरेशन में लीडर ऑफ ऑपोजिशन हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!