राज्यसभा में कैलाश विजयवर्गीय की कुर्सी खतरे में

भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन राज्यसभा सांसद अनिल माधव दवे, चंदन मित्रा और डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन सीटों के लिये चुनाव आयोग ने 11 जून को चुनाव कराने का आदेश जारी किया है। 31 मई तक नामांकन करने और 3 जून तक नामांकन वापसी की तिथि तय की गई है।

भाजपा के कार्यकारिणी में इस बार राज्यसभा की तीन सीटों को लेकर नामों का चयन चल रहा है। भाजपा सूत्रों के अनुसार अनिल माधव दवे को फिर से राज्यसभा भेजे जाने को लेकर सहमति बन चुकी है। भाजपा के हाईकमान की तरफ से चंदन मित्रा का नाम तय होना है, जिसको लेकर संशय बना हुई है। पार्टी हाईकमान इसकी जगह नए चहेरे को लाने पर विचार कर रही है। 

वहीं दिल्ली, उत्तराखंड में पार्टी की किरकिरी करा चुके कैलाश विजयवर्गीय को राज्यसभा भेजे जाने का नाम चल रहा था, लेकिन मप्र भाजपा ने इसको लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए पहले ही मना कर दिया है। ऐसी स्थिति में दिल्ली से किसी नेता का नाम भेजा जाना है, इसको लेकर मध्य प्रदेश भाजपा को इंतजार हैं। 

वहीं डॉ विजयलक्ष्मी साधौ को भी फिर से पार्टी राज्यसभा पहुंचा सकती है, लेकिन इसको लेकर अटकलें तेज है कि इस बार साधौ की जगह पार्टी दलित कार्ड खेलने के मूड में दिख रही है। हालांकि सिहंस्थ में जब समरसता के बादल हटेंगे तब इसका चेहरा भी सामने आयेगा। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि राज्यसभा की सीटों को लेकर संघ पहले से ही नजर बनाए हुए है और सगंठन के सामने दवे के नाम के अलावा संघ एक नाम और पेश कर सकता है। 

जानकार मानते है कि सिहंस्थ के दौरान मोहन भागवत और शाह के बीच कुछ चर्चा भी हुई है, लेकिन नाम सामने आने का इंतजार है। वहीं चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री के साध्वी गुरू को भी मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा जा सकता है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!