
जानकारी के मुताबिक, वलसाड़-पुरी ट्रेन भोपाल स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी जब उसके इंजन में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक इंजन में मौजूद असिस्टेंट ड्राइवर राजेंद्र प्रसाद आग की चपेट में आ गया.
जैसे-तैसे उसे इंजन से बाहर निकाला गया और उस पर लगी आग को बुझाया गया. घटना की सूचना भोपाल स्टेशन पर दी गई, जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बुरी तरह झुलस चुके राजेंद्र को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि राजेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी भी भोपाल स्टेशन पर पहुंचे. वहीं आग लगने की वजह इंजन में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.