छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के धोरेघाट गांव में एक मानसिक रोगी बेटे द्वारा अपनी मां के साथ दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। मां की शिकायत के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। यूं तो घटना के घंटेभर बाद ही मां ने दाढ़ी थाने जाकर बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पीड़िता का मेडिकल टेस्ट शुक्रवार को बेमेतरा अस्पताल में करवाया गया।
बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाने के प्रभारी मुकेश चंद्रवंशी के मुताबिक, 40 वर्षीय आरोपी अपनी मां के साथ रहता है। आरोपी के पिता की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। आरोपी शादीशुदा और मानसिक रोगी है, लेकिन उसकी पत्नी साथ में नहीं रहती है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि मैं उससे कहती रही कि मुझसे रेप मत करो, मैं तुम्हारी मां हूं, लेकिन वह नहीं माना और मेरे साथ दुष्कर्म किया।