यूपी का सिंघम सस्पेंड, ड्यूटी छोड़ शूटिंग में बिजी थे साहब

Bhopal Samachar
इलाहाबाद। उत्‍तर प्रदेश पुलिस के इंस्‍पेक्‍टर पद पर तैनात और सिंघम के नाम से मशहूर अनिरुद्ध सिंह को सस्‍पेंड कर दिया गया है। उनपर फिल्‍मों की शूटिंग की वजह से नौकरी से गायब रहने के कारण यह कार्रवाई की गई है।

अनिरुद्ध सिंह इलाहाबाद की क्राइम ब्रांच में तैनात थे। प्रदेश में उनकी गिनती तेज-तर्रार अफसरों में की जाती है। वे तकरीबन दो दर्जन एनकाउंटरों में भी शामिल रहे हैं और उनके नाम से ही अपराधी कांपते हैं।

महकमें ने अनिरुद्ध को सस्‍पेंड करके उनके खिलाफ जांच भी बिठा दी है। सीनियर अफसरों की मानें तो वे अपने फिल्‍मी शौक की वजह से कई बार नौकरी से नदारद रहते थे। इसी वजह से वे कई अफसरों की आंखों में खटकने भी लगे।

पिछले दिनों बनारस में पोस्टिंग के दौरान ही क्राइम ब्रांच के इंस्‍पेक्‍टर अनिरुद्ध की मुलाकात एक फिल्‍म के निदेशक से हुई थी। उनकी कद काठी को देखते हुए निदेशक ने फिल्‍म में असिस्‍टेंट पुलिस कमिश्‍नर का रोल दिया था। हालांकि, यह फिल्‍म शूटिंग पूरी होने के बावूजद भी बड़े पर्दे पर नहीं आ पाई लेकिन अनिरुद्ध की किस्‍मत को फिल्‍म ने चमका दिया। उन्‍हें इसके बाद कई फिल्‍म व सीरियल में काम मिल गया।

शूटिंग के लिए हमेशा नौकरी से नदारद रहने के कारण अनिरु‍द्ध को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच में तैनात कर दिया गया था। फिल्‍मों की वजह से व्‍यस्‍त होने के कारण अनिरुद्ध ने मीटिंग में भी शामिल होना बंद कर दिया था। इसी वजह से महकमें ने उन्‍हें सस्‍पेंड करके जांच बिठा दी है।

हालांकि, सस्‍पेंड होने के बाद भी अनिरुद्ध के पास कई फिल्‍में व सीरियल हैं। उनकी फिल्‍म 'हीरोपंथी' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वे इन दिनों कई अन्‍य फिल्‍मों में भी काम कर रहे हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!