
जानकारी के मुताबिक, इलाके के कोठी गांव के समीप बने रेस्ट हाउस में खरगोन का रहने वाला युवक राजाराव (19) और युवती आयुषी (18) बुधवार देर रात रेस्ट हाउस में आकर रुके थे। दोनों ने अपने परिचय पत्र दिखाए और बताया कि वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए हैं।
पुलिस ने बताया कि जब दोपहर होने के बाद युवक-युवती को जोड़ा कमरे से बाहर नहीं निकले तो रेस्ट हाउस के स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से आवाज न आने पर जब खिड़की से झांककर देखा, तो दोनों फांसी के फंदे पर झूलते मिले।